हुगली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रावण मास की आखिरी सोमवारी पर हुगली जिले के तारकेश्वर मंदिर में जल चढ़ाते समय एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक का नाम अमित पाकड़े(35) है। वह हावड़ा जिले के बाली इलाके के निवासी थे।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह दस दोस्त बाइक से तारकेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने के लिए शेवड़ाफुली पहुंचे। उन्होंने शेवड़ाफुली निमाई तीर्थ घाट से जल लिया और बाइक से ही तारकेश्वर के लिए निकल पड़े। तारकेश्वर मंदिर में प्रवेश से पहले ही बाजितपुर चौराहे पर अमित की अचानक तबियत खराब हो गई।
पहले तो उसे लगा कि तेज़ गर्मी की वजह से उसकी तबियत खराब हो रही है, और उसने किसी को कुछ नहीं बताया। बाद में धीरे-धीरे वह बेहोश हो गया। उसे तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने भी इलाज शुरू कर दिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
अमित के एक दोस्त ने कहा, सब कुछ ठीक चल रहा था। हम यहां खूब मस्ती करते हुए आए थे। उसने कहा कि उसे थोड़ी तबियत खराब लग रही है, लेकिन उसने खुद कहा था कि वह ठीक हो जाएगा। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या हुआ।
बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
