Assam

पटसन के खेत में मिला शव

खेत से शव बराबर

मोरीगांव (असम), 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिलांतर्गत लाहरीघाट के बूढ़ागांव में पटसन के खेत से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि बूढ़ागांव के आमबागान इलाके में पटसन के खेत में एक व्यक्ति का शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोरीगांव सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान आमबागान के हरेन चौहान के रूप में की गई है। हालांकि, उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।

स्थानीय लोगों ने हरेन की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top