
कोलकाता, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सक्रिय मानसूनी प्रवाह और नमी के कारण पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिणी बंगाल के कुछ जिलों में भी सात अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जैसे उत्तर बंगाल के जिलों में अगले कई दिनों तक व्यापक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, दक्षिणी बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व बर्दवान और नदिया जिलों में कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, पूरे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है और सात अगस्त तक जारी रह सकती है।
बारिश के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में कांथि और कल्याणी में सबसे अधिक 100 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है । कोलकाता में इसी अवधि में 37 मिमी और कूचबिहार में 45 मिमी वर्षा हुई।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
