Uttrakhand

कलियर जियारत के लिए आए दो सगे भाईयों कीं डूबने से मौत

प्रतीकात्मक चित्र

हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । परिवार के साथ पिरान कलियर दरगाह में जियारत करने आए दो सगे भाइयों की धनौरी रतमऊ नदी पर बावन्दर्रा में बने कुंड में डुबने से मौत हो गई। दोनों के शव को बाहर निकाला और परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को लेकर वापस लौट गए हैं।

जानकारी के अनुसार राव हजीरा डेल कोतवाली नगर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी आरसीन उम्र 18 वर्ष व दानिश उम्र 19 वर्ष पुत्र आतिर अपनी मां नाजमा और भाई इमरान के साथ पिरान कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आए थे। रविवार को सुबह वह अपने मां और भाई के साथ धनौरी में रतमऊ नदी पर बावन्दर्रा में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान वहां बने एक कुंड में डूब गए।

दोनांे भाइयों को डूबता देख मां और भाई ने शोर मचाया। लेकिन जब तक दोनाें भाई डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने गोताखोर की मदद से दोनों के शव को कुंड से बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, लेकिन परिजन कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे और शव को भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट की मदद से एम्बुलेंस कराकर दोनाें शव लेकर चले गए। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि दो युवक के बावन्दर्रा के कुंड में डूबने की सूचना मिली थी। लेकिन परिजन उन्हें लेकर पुलिस के पहुचने से पहले जा चुके थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top