
काठमांडू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल सरकार ने टेलीग्राम एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस एप के माध्यम से ठगी के कई मामले सामने आने के बाद सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लेने की जानकारी सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को देते हुए इसपर तत्काल बीबीसी कार्यान्वयन का निर्देश दिया गया है।
नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ने टेलीग्राम एप पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने की सूचना प्रकाशित करते हुए 18 जुलाई की मध्यरात से इसके निष्प्रभावी होने की बात कही है।
प्राधिकरण ने उन देश में टेलीग्राम का प्रयोग करने वाले सभी लोगों को अपनी तकनीकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस एप को तत्काल ही अपने मोबाइल से हटाने का अनुरोध किया है।
टेलीग्राम एप का प्रयोग कर कई चीनी नागरिकों द्वारा ठगी का धंधा चलाए जाने की शिकायत के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। नेपाल में रहकर भारतीय नागरिकों को लक्षित करते हुए चीनी अपराधियों के द्वारा टेलीग्राम एप के जरिए ऑनलाइन हुआ, ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन सट्टेबाजी के कई मामले उजागर होने के बाद सुरक्षा कुंडियां के रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
