
सिवनी, 18 जुलाई, (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त धनजंय सिंह ने शुक्रवार को सिवनी के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवजीवन विजय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
संभागायुक्त ने पंचायत ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, बिजली आदि विभागों की विभाग वार समीक्षा की।राजस्व में लंबित प्रकरणों सीमांकन , नामांतरण, बंटवारा, भू अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की गई। सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को लंबित प्रकरणों के तत्परता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए गए।आईटीआई संस्थानों में नामांकन बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए। स्कूलों में नामांकन और नियमित अध्यापन तथा पुस्तक वितरण की समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्रों के पर्यवेक्षण एवं पूर्णता के निर्देश दिए गए।पशु चिकित्सा विभाग को मोबाइल मेडिकल यूनिट के प्रभावी संचालन और मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।
महिला एवं बाल पोषण समीक्षा
संभागायुक्त धनंजय सिंह ने सिवनी के जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास संयुक्त पोषण प्रबंधन कार्यशाला सह समीक्षा बैठक में मैदानी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अंतर्विभागीय समन्वय से बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी योजनाओं में कार्य करें। समीक्षा के दौरान घंसौर परियोजना के सीडीपीओ द्वारा विभागीय कार्यों लापरवाही पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने पोषण ट्रैकर, संपर्क, एमआईएस और अनमोल व आरसीएस पोर्टल पर विवरणों को समय पर इंट्री तथा फील्ड भ्रमण से पुष्टि करने हेतु निर्देश दिए। मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त रूप से नियमित भ्रमण करें।संभागायुक्त ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से हितग्राहियों को टेक होम राशन वितरण और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पंजीयन की समीक्षा भी की।
विद्यालय व छात्रावास का निरीक्षण
संभागायुक्त सिंह ने कन्या परिसर छपारा के निर्माणाधीन भवन, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बंडोल, प्राथमिक और माध्यमिक शाला भोंगाखेड़ा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पठन-पाठन का आंकलन किया। साथ ही अध्यापन कार्य का अवलोकन किया। संभागायुक्त ने मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चों से भोजन की गुणवत्ता एवं समय पर भोजन मिलने की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में अधिक से अधिक नामांकन कराने के निर्देश दिए।
बंडोल स्वास्थ्य केन्द्र व भोंगाखेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
संभागायुक्त सिंह ने बंडोल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और भोंगाखेड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गर्भवती माताओं के पंजीयन, टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जानकारी पोर्टल में दर्ज की जाए एवं फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ओपीडी और स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू रूप से उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।आंगनबाड़ी केन्द्र में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों के पंजीयन और उपस्थिति की भी जानकारी ली।इस दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने सीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति की नियमित मॉनिटरिंग करें।
निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
संभागायुक्त सिंह ने कन्या परिसर छपारा और बंडोल में निर्माणाधीन सीनियर बालक छात्रावास भवन का निरीक्षण कर निर्धारित मानकों व डिजाइन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण के संबंध में कार्यपालन यंत्री पीआईयू से जानकारी ली। मानीटरिंग में लापरवाही के लिए कार्यपालन यंत्री श्री बी एल भलावी से स्पष्टीकरण लेने हेतु निर्देश दिए गए।इसके साथ ही अमृत योजना अंतर्गत सरोवर पुनर्जीवन कार्य का निरीक्षण किया।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
