Madhya Pradesh

झाबुआ: विद्यालयों एवं बाजारों में बताया जा रहा है, नशे से दूरी है, जरूरी

अभियान नशे से दूरी
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता

झाबुआ 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित नशे से दूरी है, जरूरी, अभियान के अंतर्गत आज जिले के कुछ विद्यालयों में नशामुक्ति के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों सहित आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हैं नशे से दूर रहने के लिए परिचर्चा एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं ने भाग लिया।

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित नशे से दूरी है, जरूरी, अभियान के अंतर्गत आज शुक्रवार को जिला पुलिस की रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा कालीदेवी थाना क्षेत्र के शासकीय कन्या उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रामा, मंडी प्रांगण कालीदेवी, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रामा कालीदेवी एवं आसपास के क्षेत्रों में नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में परिचर्चा नुक्कड़ नाटक एवं बैनर, के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top