Madhya Pradesh

श्योपुर: खेत से ट्रैक्टर निकालने की बात पर दो पक्षों में चले लाठी-कुल्हाडी, 11 लोग घायल

अस्पताल में भर्ती झगडे में घायल- महिला पुरूष।

– मानपुर थाना क्षेत्र के काचरमूली गांव की घटना

-पुलिस ने किया दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज।

श्योपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानपुर थाना क्षेत्र के काचरमूली गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-कुल्हाडी चल गई। इस झगडे में दोनों तरफ से 11 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काचरमूली निवासी रामलखन मीणा ने रिपोर्ट में लिखवाया कि उसका भाई विष्णु शुक्रवार की सुबह घर के बाहर खडा था, तभी वहां से महावीर मीणा व उसके भाई निकलकर जा रहे थे, जब विष्णु ने कहा कि तुमने कल मेरा ट्रैक्टर खेत से निकलने से क्यों रोका। इस बात पर विवाद बढ गया और आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-कुल्हाडी से हमला कर दिया। जिसमें मेरा भाई विष्णु, मां संतरा बाई, पिता प्रकाश मीणा, मनवर बाई, रिद्धी, निराम बाई राधे घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, वहीं दूसरे पक्ष के महावीर मीणा ने रिपोर्ट में लिखवाया कि मैं शुक्रवार की सुबह 6 बजे भरोषी बाई, रामकथा, मेवा बाई के साथ धान की पौध निकलने के लिए खेत पर जा रहे थे। तभी प्रकाश मीणा के घर के सामने विष्णु मीणा ने वह अन्य लोगों ने रोक लिया और कहां कि कल तुमने खेत से हमार ट्रैक्टर नहीं निकलने दिया तो आज हम भी हमारे घर के आगे से रास्ते से नहीं निकलने देंगे। इस बात पर उक्त लोगों ने गालियां देते लाठी व कुल्हाडी से हमला कर दिया। जिसमें मैं स्वयं रामकथा बाई, भरोषी बाई, मेवा बाई घायल हुए हैं।

दोनों पक्ष के 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज: पहले पक्ष के फरियादी रामलखन पुत्र प्रकाश मीणा की शिकायत पर आरोपी रघुवीर पुत्र मांगीलाल, रामरूप पुत्र मांगीलाल, रामवीर पुत्र मांगीलाल, रोहित पुत्र महावीर, मेवा बाई पत्नी महावीर मीणा, रामकथा पत्नी रामरूप मीणा तथा दूसरे पक्ष के फरियादी महावीर पुत्र मांगीलाल की शिकायत पर विष्णु पुत्र प्रकाश मीणा, रामलखन पुत्र प्रकाश मीणा, प्रकाश पुत्र चतरूलाल मीणा, संतरा बाई पत्नी प्रकाश मीणा, निरमा बाई, रिद्धी बाई के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top