Madhya Pradesh

मप्रः धार जिले के सरदारपुर वन परिक्षेत्र में छह मोर मृत पाए गए

सरदारपुर वन परिक्षेत्र

– पंचनामा बनाकर दर्ज किया गया प्रकरण

भोपाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के धार जिले के वन परिक्षेत्र सरदारपुर की सब रेंज बदनावर बीट राजौद अंतर्गत ग्राम आनंदखेड़ी के राजस्व क्षेत्र में कोटेश्वर नदी के किनारे छह मोर मृत पाये गए। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद मृत मोरों का अंतिम संस्कार किया।

वन मण्डलाधिकारी अशोक कुमार सोलंकी ने शुक्रवार को बताया कि मोर की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर परिक्षेत्र अधिकारी सरदारपुर द्वारा मौका पर जाकर जाँच की गई। जाँच में मौके पर पंचनामा तैयार कर वैधानिक कार्रवाई कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। शासकीय पशु चिकित्सा अधिकारी धार द्वारा मृत पक्षी मोर के शवों का परीक्षण किया गया। परीक्षण रिपोर्ट आने पर वस्तु-स्थिति प्राप्त होगी। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष नियमानुसार दाह-संस्कार की कार्यवाही की गयी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top