
नारायणपुर/रायपुर 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के ढेर होने की सूचना है। अब तक मुठभेड़ स्थल से छह नक्सलियों के शव, एके-47/एसएलआर राइफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। अभियान जारी है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज दोहपर से चल रही लगातार मुठभेड़ अभी भी जारी है। अब तक की सर्चिंग कार्रवाई में मुठभेड़ स्थल से छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अब तक की सर्चिंग कार्रवाई में मुठभेड़ स्थल से 6 माओवादियों के शव एके 47/एसएलआर राइफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री बरामद की गई हैं। अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राकेश पाण्डे
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
