
दुमका।, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जामा थाना क्षेत्र के थानपुर गांव के पहरीडीह टोला के एक युवक के भुरभुरी नदी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद मांझी (28 )नदी में स्नान करने गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन नदी के तरफ उसको खोजने गये तो पाया कि नदी के किनारे उसका कपड़ा रखा हुआ है। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। फिर गांव के आठ-दस युवक नदी में घुसकर उसको खोजने लगे। देर शाम लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर सहरी रगद गांव के घाट के पास उसका शव बरामद किया गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की विनती पुलिस से की। पुलिस ने परिजनों से लिखित लेकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
