
दुमका, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बंदूक की नोक पर लूटपाट की घटना का शुक्रवार को पुलिस ने उद्भेदन कर दिया। अपराधियों ने जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुशियारी बेसबरवा पुल के समीप बीते 14 जुलाई को गोली चलाकर कर्मी को लूट का शिकार बनाया था। अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 99 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना को फाइनेंस कर्मी के परिचित ने ही अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था।
वहीं पुलिस ने मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि घटना में शामिल दो अन्य अपराधी अब भी फरार हैं। कांड का उद्भेदन करते हुए एसडीपीओ अमित कच्छप ने बताया कि 14 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुशियारी के समीप गोली चलाकर माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की गई है। पुलिस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी रोहित कुमार के बयान पर थाना कांड संख्या 59/25 दर्ज करते हुए घटनास्थल से गोली के खोखे को बरामद करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस सरैयाहाट थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी कुंदन रजक और पचेता गांव निवासी चुन्ना रजक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ किया तो अपराधियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूटे गए 27 हजार रूपए नगदी, घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं बाईक बरामद किया गया है। इस बावत एसडीपीओ ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कर्मी महिला समूहों से राशि कलेक्शन चुन्ना के घर पर ही किया करता था। इसलिए चुन्ना को सारी जानकारी पहले से ही थी। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने अन्य साथियों को देते हुए लुट की योजना बनाई। घटना में दो अन्य शातिर अपराधी अली और मोनू शामिल थे। लुट के लिए हथियार भी अली और मोनू ने लाया था। पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
