Jharkhand

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झामुमो पंचायत अध्यक्ष की मौत

thunderstorms

लातेहार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बालूमाथ प्रखंड में शुक्रवार को दो अलग-अलग वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतक की पहचान जेएमएम पंचायत अध्यक्ष आनंद उरांव (30) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आनंद उरांव अपनी खेती का काम निपटा कर घर के बरामदे में बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी क्रम में घर के बाहर लगे सखुआ के पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आनंद उरांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालूमाथ लाया। यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रकाश बड़ाइक ने जांच के बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

इधर, आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना झाबर ग्राम में हुई। यहां वज्रपात की चपेट में आने से शर्मिला देवी घायल हो गई। उसेे गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि वह अपने खेत से वापस घर आ रही थी, इसी क्रम में वह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top