-मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रस्ताव पर लगाई मोहर
-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग,रोबोटिक्स आधारित बनेंगी योजनाएं
-युवाओं को नए अवसर, नीति-निर्माण को मिलेगा वैज्ञानिक आधार
चंडीगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री बजट में की गई घोषणा को अमली रूप देते हुए ‘फ्यूचर विभाग’ के गठन को अंतिम मंजूरी प्रदान की है। राज्यपाल द्वारा अनुमोदित करने के बाद शुक्रवार को राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘फ्यूचर विभाग’ के गठन को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘फ्यूचर विभाग’ आने वाले वर्षों में प्रदेश की नींव को और अधिक मजबूत बनाएगा। विभाग का गठन ऐसे समय में हुआ है जब जलवायु परिवर्तन, तकनीकी क्रांति, बढ़ती जनसंख्या और वैश्विक अनिश्चितताएं राज्यों के सामने नई चुनौतियां प्रस्तुत कर रही हैं। इस विभाग का प्रमुख उद्देश्य इन परिवर्तनों का गहन अध्ययन, पूर्वानुमान और सामूहिक नीति निर्माण के माध्यम से प्रभावी समाधान प्रदान करना है।
दरअसल, ‘फ्यूचर विभाग’ का मुख्य उद्देश्य हरियाणा की सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी भविष्यगत आवश्यकताओं की पहचान करना है। यह विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों के उपयोग की संभावनाओं को नीति निर्माण से जोड़ने पर केंद्रित होगा। साथ ही, युवाओं के लिए भविष्य के कौशल विकसित करने वाली योजनाएं बनाएगा।
विभाग का कार्यक्षेत्र मानव संसाधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, कृषि, जल, पर्यावरण और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भविष्य की चुनौतियों का पूर्वानुमान लगाकर, समय रहते समाधान योजना तैयार करना होगा। नई तकनीकों के सामाजिक प्रभाव, अवसर और जोखिमों का विश्लेषण कर, विभाग साक्ष्य-आधारित सुझाव प्रदान करेगा। इसके माध्यम से योजना निर्माण में ‘डाटा इंटेलिजेंस’ और ‘पूर्वानुमान मॉडलिंग’ को अपनाकर नवाचार आधारित शासन को प्रोत्साहित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
