
हांसी पहुंच एसडीओ और जेई को चाबी सौंप जताया विरोध
हिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी क्षेत्र के गांव ढाणी कुतुबपुर में
ग्रामीणों ने पीने के पानी की किल्लत के चलते गांव के जलघर को ताला जड़ दिया और सरकार
व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद ग्रामीणों ने हांसी कार्यकारी अभियंता
कार्यालय पहुंच एसडीओ आशीष कुंडू तथा जेई मोहित कुमार को जलघर पर लगाए गए ताले की चाबी
व कार्यकारी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा।
पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को बताया कि उनके
गांव के जलघर में पानी सप्लाई के लिए लगाई गई एक मोटर पिछले 10 दिनों से तथा एक मोटर
पिछले पांच दिनों से जली हुई है। इस कारण उनके गांव में पिछले एक सप्ताह से पीने के
पानी की सप्लाई नही आ रही है। गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानियों व
कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के जलघर में पिछले करीब 10 सालों से फिल्टर
नहीं लगाए गए है जिसके कारण हमारे घरों में दूषित व मिट्टी युक्त पेयजल सप्लाई आती
है। ग्रामीणों का कहना था कि जलघर में फिल्टर लगाने के लिए जेई मोहित कुमार को कई बार
लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक जलघर में फिल्टर नहीं लगाये
गये है जिसके चलते ग्रामीणों को दूषित पानी पीना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जलघर में एमरजेंसी में पानी की आपूर्ति के लिए
एक अस्थाई ट्यूबवैल लगाया हुआ है जिसका पानी खारा है। एमरजैंसी में या टैंक में पानी
ना होने की स्थिति में यह ट्यूबवेल चलाया जाता है लेकिन अब नहर में पानी आने के बावजूद
भी जलघर पर तैनात कर्मचारी अपनी मर्जी से खारा पानी का ट्यूबवैल चला देते है। ग्रामीणों
ने जलघर पर तैनात कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए तथा इन कर्मचारियों
को तबादला किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर सुनील मुंजर, राजेश मुंजर, प्रीतम मनकस, नरेश कसाना, शेर सिंह पूर्व
सरपंच रोहतास चावड़ा, जवाहर सिंह भरगड़, बब्लू कोहली, अतर सिंह कोहली, आत्म दौराता,
नरेन्द्र शर्मा, देवेंद्र चंदेला, संतलाल सैनी व दलबीर सैनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण
मौजूद थे।
उधर जलघर को ताला जड़ उच्च अधिकारियों को चाबी सौंपने हांसी पहुंचे ग्रामीणों
को एसडीओ आशीष कुंडू ने शाम तक जली हुई मोटरें तथा जलघर पर तैनात कर्मचारियों का जल्द
तबादला करने का आश्वासन दिया। एसडीओ कुंडू से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण यह कहते
हुए वापस गांव लौट गए कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कार्यकारी अभियंता
कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
