
-ईमेल के माध्यम से गुरुग्राम समेत एनसीआर के 25 स्कूलों को मिली यह धमकी
गुरुग्राम, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को गुरुग्राम समेत एनसीआर के 25 स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल मिलने से हडक़ंप मच गया। गुरुग्राम के सेक्टर-46 के एचएसवी ग्लोबल स्कूल में जब ईमेल खोली गई तो उस पर आई एक मेल ने स्कूल में हडक़ंप मचा दिया। सेक्टर-46 के एचएसवी ग्लोबल स्कूल को गुरुवार की रात को साढ़े 12 बजे के करीब सुसाइड बाई शॉटगन के नाम से एक ईमेल भेजी गई थी। उस ईमेल में लिखा था कि-स्कूल के अलग-अलग क्लास रूम में काली पॉलिथीन में विस्फोटक सामग्री रखी गई है।
स्कूल की ओर से इस बात की सूचना सेक्टर-50 पुलिस थाना को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्कूल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च अभियान के दौरान स्कूल के एक-एक क्लास रूम को खाली कराकर तलाशी ली गई। करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पूरे स्कूल की जांच के बाद कुछ नहीं मिला। तब जाकर स्कूल और पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे काबू किया जाएगा।बस फटने की खबर मीडिया में चलेगी तो मैं सुसाइड कर लूंगा…
ईमेल में लिखा था कि-उस समय मुझे काफी खुशी होगी जब बम फटेगा और चारों तरफ चीख पुकार होगी। हर कोई मरेगा। जब यह खबर पूरी मीडिया में चलेगी तो उसके बाद मैं भी सुसाइड कर लेगा। इसके लिए चाहे मैं अपना गला काटूं या कलाई काटूं। ईमेल करने वाले ने मानसिक तनाव और ओवर वेट को लेकर भी जिक्र करते हुए कहा कि वह इससे जूझ रहा है। कोई भी उसका इलाज नहीं कर पा रहा। इसलिए वह चाहता है कि हर कोई इससे जूझता रहे।
(Udaipur Kiran)
