West Bengal

श्रावणी मेले के लिए विशेष ट्रेनों का अतिरिक्त स्टॉपेज, तालवा बाजार स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव

Train

हुगली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । आसनसोल मंडल के अंतर्गत आने वाले तालवा बाजार स्टेशन पर अब श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का एक अतिरिक्त स्टॉपेज दिया गया है। पूर्व रेलवे सूत्रों से शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी मिली है।

रेलवे के अनुसार, 03157 मधुपुर –बनारस श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तालवा बाजार स्टेशन पर दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी। 03158 बनारस –मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तालवा बाजार स्टेशन पर दोपहर 12:36 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें तालवा बाजार स्टेशन पर एक मिनट के लिए रुकेंगी। 05597 जयनगर –आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तालवा बाजार स्टेशन पर सुबह 08:24 बजे पहुंचेगी। 05598 आसनसोल –जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तालवा बाजार हॉल्ट पर दोपहर 2:55 बजे पहुंचेगी। इन दोनों ट्रेनों को भी तालवा बाजार हॉल्ट पर एक मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।

पूर्व रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह विशेष ठहराव श्रावणी मेला में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर अस्थायी रूप से दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top