
नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के वेलकम इलाके में हथियार के बल पर हुई डकैती की वारदात में पुलिस टीम ने एक महिला और एक नाबालिग सहित कुल पांच आरोपितों को हिरासत में लिया है। आरोपितों के पास से लूटे गई नकदी, जेवरात, दो स्कूटी और 2 चाकू बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान जाफराबाद निवासी नावेद, न्यू सीलमपुर निवासी फज़ल, न्यू सीलमपुर निवासी मोहम्मद इकबाल, एक महिला और एक नाबालिग के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक 17 जुलाई की दाेपहर गली नंबर 7 सुदामापुरी निवासी हमज़ा ने रिपोर्ट लिखाई कि दोपहर करीब 4 बजे वह अपनी मां के साथ घर पर था। तभी उसकी मां की जान-पहचान की एक महिला घर आई और बातचीत करने लगी। थोड़ी देर बाद महिला ने यह कहकर बाहर जाने की बात कही कि घर के अंदर मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा। जब वह दोबारा अंदर आई तो मुख्य दरवाजा खुला छोड़ दिया।
इसी दौरान दो युवक चाकू लेकर घर में घुस आए और उन्हें व उनकी मां को बंधक बनाकर चाकू की नोंक पर जेवरात और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।
मामले काे गंभीरता से लेते हुए वेलकम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रूपेश खत्री के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने
तकनीकी और मैनुअल सुरागों के आधार पर सभी आरोपिताें की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया। मामले में आगे पूछताछ जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
