ENTERTAINMENT

रजनीकांत की ‘भाषा’ के 30 साल पूरे, सिनेमाघरों में फिर से रिलीज

Rajinikanth's 'Baasha' Returns to Theaters for 30th Anniversary

चेन्नई, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुपरस्टार रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘भाषा’ अपने रिलीज की 30वीं वर्षगांठ मना रही है। इस उपलक्ष्य में यह 18 जुलाई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई। सुरेश कृष्णा द्वारा निर्देशित और सत्य मूवीज के तहत आरएम वीरप्पन द्वारा निर्मित ‘भाषा’ तमिल सिनेमा की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक है।

इससे पहले निर्देशक सुरेश कृष्णा ने एक्स पर इसके दोबारा रिलीज की घोषणा करते हुए प्रशंसकों को पहले कभी नहीं देखा गया- शानदार 4K डॉल्बी एटमॉस में क्लासिक का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया।

फिल्म में रजनीकांत के साथ नगमा और रघुवरन मुख्य भूमिका में हैं। यह एक ऑटो-ड्राइवर की कहानी है जो एक खूंखार गैंगस्टर के अपने अतीत को छुपाता है। रोमांचक कहानी और कलाकारों के दमदार प्रदर्शन के अलावा संगीतकार देवा का संगीत, जिसमें ‘नान ऑटोकारन’ और ‘भाषा पारू’ जैसे लोकप्रिय ट्रैक शामिल हैं, उसने भी प्रशंसकों की काफी प्रशंसा बटोरी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी

Most Popular

To Top