
सिलीगुड़ी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा के आरोप में बागडोगरा थाने की पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहन पाल (31) है। वह बागडोगरा इलाके का निवासी बताया गया है। बागडोगरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बागडोगरा इलाके में राशन कार्ड से जुड़े फर्जीवाड़े का मामला कुछ पहले सामने सामने आया था। इसके बाद नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय की तरफ से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि जमुना पोद्दार नामक एक महिला के परिवार के सात सदस्यों के राशन कार्ड को कुछ पैसे के बदले में आरकेएसवाई-2 से आरकेएसवाई-1 में बदल दिया गया था। यह आमतौर पर तब होता है जब कोई व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से ऊपर (एपीएल) चला जाता है। इसके बाद एक जुलाई को नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय की ओर से बागडोगरा थाना में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद आरोपित को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
