
धमतरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले में बड़ी रेल लाईन का कार्य तेजी से चल रहा है। रायपुर से धमतरी तक ब्राडगेज रेलवे लाइन निर्माण कार्य का समय-समय पर उच्चाधिकारी निरीक्षण करके कार्य का जायजा ले रहे हैं। बड़ी रेल को संभवत: दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर संचालन प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में रेलवे के डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (डीसीएम) अवधेश कुमार त्रिवेदी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में महापौर रामू रोहरा एवं कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की।
अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रायपुर-धमतरी रेलवे कनेक्टिविटी का कार्य अंतिम चरण में है और इसके पूरा हो जाने से जिले में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। खासकर चावल और खाद जैसे प्रमुख कृषि उत्पादों का आयात-निर्यात अब सीधे धमतरी से संभव हो सकेगा, जिससे व्यापारियों और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि रेलवे कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं, तथा नगर में सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य भी प्राथमिकता से चल रहा है। रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी, महापौर रामू रोहरा एवं कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन परिसर में सुविधाओं की समीक्षा की।
उन्होंने स्टेशन परिसर में पार्किंग स्थल और मुख्य प्रवेश द्वार के लिए पृथक प्रस्ताव तैयार करने के कहा । वहीं कलेक्टर ने जानकारी दी कि स्टेशन को शहर के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने के लिए एक रूट मैप तैयार किया गया है, जिसका अवलोकन अधिकारियों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के संचालन से परिवहन और लॉजिस्टिक्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए आसपास के स्थानों को विकसित किया जा रहा है और वहां रह रहे लोगों को वैकल्पिक स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने अपने दौरे के दौरान अछोटी और चटौद गांव में प्रस्तावित रैक प्वाइंट स्थलों निरीक्षण और नक्शा का भी अवलोकन किया।
वाहनों की आवाजाही जहां सुचारु रूप से हो वहां बने रैक प्वाइंट
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रैक प्वाइंट ऐसी जगह पर बनाया जाए जहां वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से हो सके और यदि संभव हो तो हाईवे के नजदीक चयन किया जाए। साथ ही मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। इस पहल से यह स्पष्ट है कि धमतरी अब औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से एक सशक्त केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। आगामी महीनों में रेल कनेक्टिविटी के साथ-साथ लाजिस्टिक हब के रूप में जिले की भूमिका सुदृढ़ होगी, जिससे न केवल स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार और विकास की भी नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
