नाहन, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर पालिका परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी ने शुद्धिपत्र जारी करते हुए बताया कि नगर परिषद नाहन में 6 कार्यो हेतु लगाए गए टेंडर जिनके फार्म जमा करने व खोलने की तिथि 18 जुलाई, 2025 रखी गई थी, उन्हें अब प्रशासनिक कारणों के चलते बदलाव करते हुए फार्म खरीदने की तिथि 21 जुलाई, 2025 तथा टेंडर फार्म कार्यालय में जमा करने की तिथि 22 जुलाई, 2025 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई, 2025 को ही दोपहर 4 बजे टेंडर खोलने की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
