West Bengal

फुलहर पुल के पास मिला बिहार के व्यापारी का क्षत-विक्षत शव

व्यवसायी का क्षत-विक्षत शव देखते पुलिस अधिकारी

मालदा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मालदा जिले में एक सनसनीखेज घटना में बिहार के कटिहार निवासी एक व्यवसायी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। गुरुवार रात रतुआ थाना क्षेत्र के महानंदटोला स्थित फूलहर पुल के पास पुलिस ने शव बरामद किया। मृतक की पहचान वर्षीय अकबर अली (35) के रूप में हुई है, जो बिहार के बाबलाबोना गांव के निवासी थे। वे बाली-पत्थर और सड़क निर्माण सामग्री के व्यापार से जुड़े थे।

परिजनों के अनुसार, गुरुवार शाम अकबर अली अपने पिता के साथ बाजार गए थे। वहां से पिता को घर भेजकर वह रतुआ के बिलाइमारी गांव स्थित एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए। रात करीब आठ बजे भोजन के बाद वे बाइक से घर लौटने निकले, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। रात नौ बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो पिता ने उन्हें कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था।

परिजन उन्हें खोजते हुए शादी वाले घर तक गए, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उनकी बाइक फूलहर पुल के पास एक कलवर्ट पर मिली। खोजबीन करने पर कलवर्ट के नीचे उनका लहूलुहान शव पड़ा मिला। सूचना पाकर रतुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक के पिता खालिक अली ने पांच लोगों के खिलाफ रतुआ थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस जब घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची तो मोबाइल फोन, उसका कवर, बियर का कैन और पानी की बोतल सहित कई सबूत इकट्ठा किए हैं। जांच में पुलिस का मानना है कि हत्या का कारण व्यवसायिक विवाद हो सकता है। दरअसल, बंगाल-बिहार को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें रेत और पत्थर की आपूर्ति को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है।

चांचल के एसडीपीओ सोमनाथ साहा ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर बिहार निवासी कौशिक मंडल नामक एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top