

रायपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान के कोर्ट में पेश किया। ईडी ने चैतन्य बघेल से पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है, जिसे मंजूर कर लिया गया। ईडी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य से पूछताछ करेगी।
चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि ईडी की ओर से 5 दिन की रिमांड मांगी गई थी। उन्होंने पत्रकारों को बताया आज तक चैतन्य बघेल को एक भी समन जारी नहीं किया गया है। शराब घोटाले से जुड़े आरोपित लक्ष्मी उर्फ पप्पू बंसल के बयान को आधार मानते हुए चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन था और सुबह जब वह पूजा कर रहे थे, इस दौरान पूजा स्थल में जूते पहने हुए जाकर ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया। न्यायालय के सामने हमने यह बात रखी है कि इससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। वकील ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भूपेश बघेल के निवास पर शुक्रवार की सुबह छापामार कार्रवाई की। जिसके बाद ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई तब की गई जब उनके बेटे चैतन्य बघेल का जन्मदिन मनाया जा रहा था। ईडी की टीम ने सुबह लगभग 6 बजे भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा था। जांच की कार्रवाई लगभग 7 घंटे तक चली।
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के आसपास गुमटी और ठेलों को हटवाया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए ईडी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है।
———————
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
