Uttar Pradesh

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, एक दर्जन बच्चे घायल

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व ग्रामीण
गढ्ढे में पलटी बस

बिजनौर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शेरकोट में बैलगाड़ी को बचाने के चक्कर में बच्चों से भरी स्कूली बस खम्बे को तोड़ते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिनमें 3 गंभीर हैं।

शेरकोट के हरेवली रोड स्थित बाबू जी मेमोरियल स्कूल की बस मंधौरा नाथाडोई, नंदगाव, धुराड़ा आदि गांवों से बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी। बस जब नयागांव और नन्दगांव के बीच पहुंची तो सामने से आ रही बैलगाड़ी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर 11 हजार की विद्युत लाइन के खम्बे को तोड़ते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे के बाद बस में मौजूद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। 11 हजार की लाइन टूटने के बाद बस के नीचे दब गई। गनीमत रही की उस वक्त लाइन में करंट नही था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर बच्चों के अभिभावकों में हड़कम्प मच गया।

सीओ अफजलगढ़ राजेश सोलंकी ने बताया की बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। जिसमें करीब 1 दर्जन बच्चे घायल हैं जिनमे 3 गंभीर है। बस की फिटनेस 5 साल पहले खत्म हो चुकी है। लापरवाही बरतने पर बस ड्राइवर अरविन्द कुमार और स्कूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

घायलों में भव्या (4) वर्ष, अराधना (10), इशिका (8), आरजू, जीवांशु, उबैर, आयुषी आदि घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला और थाने खड़ी करा दी। घटना से बच्चों के अभिभावकों में ड्राइवर और स्कूल संचालक के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। अभिभावकों का कहना है की बस में करीब 50 बच्चे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top