West Bengal

डिजिटल गिरफ्तारी और निवेश धोखाधड़ी मामले में हावड़ा सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

हावड़ा सिटी पुलिस

हावड़ा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हावड़ा सिटी पुलिस की साइबर क्राइम थाने को दो बड़े मामलों में अहम सफलता मिली है। गुरुवार रात हावड़ा सिटी पुलिस ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की।

पुलिस की ओर से बताया गया कि एक मामला डिजिटल गिरफ्तारी से जुड़ा था, जबकि दूसरा मामला निवेश धोखाधड़ी से संबंधित है। हाल ही में साइबर क्राइम थाने की एक टीम ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कानपुर में छापेमारी की और इन धोखाधड़ी मामलों में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपितों के पास से धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। फिलहाल दोनों आरोपित पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इन अपराधों में और कौन-कौन शामिल है।

हावड़ा सिटी पुलिस का कहना है कि वे इन मामलों की तह तक जाकर आरोपितों के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top