

अररिया, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 52वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी डुमरिया के जवानों ने बीती मध्य रात्रि गश्ती के दौरान मिले गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे चाइनीज सेब को जब्त किया।
मामले को लेके एसएसबी ने एक तस्कर को हिरासत में लिया है।जिससे एसएसबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।सेब को अवैध तरीके से तस्करी कर तस्कर भारतीय क्षेत्र में लाकर जमा कर रहा था।इसी दौरान मिली गुप्त सूचना पर एसएसबी जवानों की स्पेशल गश्ती टीम ने यह उपलब्धि हासिल की।मामले की पुष्टि एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप ने भी की।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
