मुंबई, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को तेलांगना के १४ गांवों को महाराष्ट्र में विलय की हर औपचारिकता पूरा करने का निर्देश प्रशासन को दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को तेलंगाना के १४ गांवों को महाराष्ट्र में विलय की घोषणा की थी, इसके बाद आज राजस्व मंत्री ने यह घोषणा की है।
दरअसल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा था कि महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा पर स्थित 14 गांवों का मसला सुलझने वाला है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इन 14 गांवों को महाराष्ट्र में शामिल करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इन गांवों को चंद्रपुर जिले के राजुरा और जिवती तहसील में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि संबंधित गांवों के नागरिकों ने सरकार के इस फैसले के बाद खुशी जताई है। 14 गांव महाराष्ट्र के हैं। इन गांवों का राजस्व रिकॉर्ड महाराष्ट्र का है। हालांकि, लेन-देन उसी राज्य में होता था। अब गांव का मुख्यालय महाराष्ट्र में ही रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये नागरिक महाराष्ट्र के 100 प्रतिशत मतदाता हैं। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि कुछ समय पहले, लेन-देन इधर-उधर एक जैसा था। हालांकि, अब इन गांवों को राज्य में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि तेलंगाना सीमा पर स्थित 14 गांव महाराष्ट्र में आ रहे हैं। सरकार की भूमिका यह है कि सीमा विवाद मराठी लोगों के जीवन में कोई समस्या पैदा न करे। अगर बेलगाम प्रशासन जगह देता है, तो हम एक मराठी अध्ययन विभाग स्थापित करेंगे, हम ऐसे प्रयास करेंगे और हम कर्नाटक सरकार से बात करेंगे, जिससे कर्नाटक में महाराष्ट्र समर्थक महाराष्ट्र में शामिल हो सकें।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
