HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी 19 जुलाई को छग के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे संवाद, याेजनाओं की लेंगे जानकारी

रायपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से विशेष संवाद करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर रायपुर सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार काे जानकारी देते हुए बताया कि यह संवाद न केवल सम्मानजनक अवसर है, बल्कि यह प्रदेश के भविष्य के विकास की दिशा तय करने वाला भी होगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व में देश को सेवा, सुशासन और जनकल्याण की दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन मिला है। इस संवाद में वे सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ संगठन और सरकार में विभिन्न स्तरों पर कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और अमृत मिशन जैसे अनेक कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इन योजनाओं से जनता को जो लाभ मिल रहा है, उसमें और क्या सुधार किए जा सकते हैं ताकि अंतिम व्यक्ति तक उसका प्रभावी लाभ पहुंच सके।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार की नीति “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” को और प्रभावी बनाने के लिए यह संवाद मील का पत्थर साबित होगा।

———————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top