
कानपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । भूजल सप्ताह (16 से 22 जुलाई) के अंतर्गत गुरुवार को मंझावन ब्लॉक बिधनू में जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित इस मुख्य संदेश पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भूजल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना था।
आयोजित नुक्कड़ नाटक में पेशेवर कलाकारों द्वारा जल संकट, भूजल स्तर में गिरावट, वर्षा जल संचयन और जल के विवेकपूर्ण उपयोग जैसे विषयों को प्रभावशाली एवं मनोरंजक शैली में प्रस्तुत किया गया। यह नाटक जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित संदेश को जनमानस तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बना। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण से जुड़े व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई।
रैली ग्राम के मुख्य बाजार क्षेत्र में निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने जल है तो कल है, ‘जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित जैसे नारे लगाकर लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से भूजल सप्ताह में शहर के साथ साथ ग्रामीण समुदाय को भी जल संकट की गंभीरता का अहसास कराते हुए, जल संसाधनों के संरक्षण की दिशा में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में हाइड्रोलॉजिस्ट अर्चना सिंह, राजकमल लोधी, अवर अभियंता गोपाल कुमार गुप्ता और भूगर्भ जल विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण से जुड़े व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
