HEADLINES

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, हाई कोर्ट ने दिए सख्त जांच के आदेश

सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल पर आरोप

कोलकाता, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। आरोपित अर्जुन साहा, जो सिंथी थाना में कांस्टेबल हैं। उस पर आरोप है कि उसने प्राथमिक शिक्षक और सिंचाई विभाग जैसी सरकारी नौकरियों में नियुक्ति कराने के नाम पर कई अभ्यर्थियों से मोटी रकम ली है।

बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के मल्लेश्वर साहा पाड़ा के रहने वाले पार्थसारथी साहा ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अर्जुन साहा ने वर्ष 2022 से लेकर अब तक पार्थसारथी से किस्तों में कुल आठ लाख रुपये लिए हैं। कभी नकद तो कभी बैंक ट्रांसफर और यूपीआई के माध्यम से। इस लेनदेन में आरोपित ने अपने साथ-साथ अपनी पत्नी शंपा साहा और एक सहयोगी हलदार के बैंक खातों का भी इस्तेमाल किया।

शिकायतकर्ता का दावा है कि अर्जुन साहा ने सिर्फ उनसे नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से अन्य नौकरी चाहने वालों से भी लाखों रुपये की ठगी की है। जब लंबे समय तक कोई नौकरी नहीं मिली और पैसे भी वापस नहीं किए गए तब यह मामला पुलिस तक पहुंचा।

इस मामले की सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने विष्णुपुर पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि सभी शिकायतों की एक साथ जांच हो। अगर तीन महीने के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तो शिकायतकर्ता दोबारा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top