Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का हुआ दीक्षारंभ

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज तिवारी बोलते हुए
सी एस जे एम यू में कार्यक्रम सुनते छात्र

कानपुर,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पत्रकारिता के सभी नवागंतुक छात्रों से यह अपेक्षा है कि नए विचारों के निर्माण, नवाचार को प्रोत्साहित करने और समाज के विकास में योगदान दें। यह बातें गुरूवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग में नए छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम के साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के दौरान कार्यक्रम की विधिवत दीप प्रज्जवलन के साथ करते हुए कही।

पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग विभाग के अध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित अमर उजाला के संपादक नीरज तिवारी व नये विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विभाग के संसाधनों, नियमों, उपलब्धियों व विभिन्न पाठ्यक्रमों की संरचना से अवगत कराया। डॉ. शर्मा ने नये विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित अमर उजाला के संपादक नीरज तिवारी ने नवागंतुक विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के छात्रों को वर्तमान में जीते हुए भविष्य के बारे में सोचना होगा, आपकी सक्षमता ही आपको आगे बढायेगी। नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ें। मीडिया में सदैव पाठक और बाजार के बीच संतुलन बनाते हुए कार्य करना होगा तथा आपको हमेशा समसामयिक विषयों से अवगत होना होगा। उन्होंने पत्रकारिता के नए छात्रों को अमर उजाला में इंडस्ट्री विजिट व इंटर्नशिप के लिए भी आमंत्रित किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शशांक त्रिपाठी ने सभी छात्रों को अनुशासन, ऐंटी रैगिंग, सुरक्षा, सोशल मीडिया की गतिविधि पर विस्तार से बताया।

शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर बृष्टि मित्रा ने शैक्षणिक गतिविधियों, सत्र समयावधि, परीक्षा पद्धति, परियोजना कार्य, क्रेडिट सिस्टम पर विस्तार से चर्चा की।

केंद्रीय पुस्तकालय के नियमों व सुविधाओं के बारे में डॉ आशीष श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को अवगत कराया। साथ ही शैलेन्द्र यादव ने इनोवेशन सेल, निमिषा यादव ने खेल गतिविधि, डॉ जितेंद्र डबराल ने मानवीय मूल्यों, डॉ रश्मि गौतम ने आंतरिक शिकायत समिति, डॉ अंकित ने एन सी सी, डॉ सौरव गुप्ता ने ट्रेनिंग एंव प्लेसमेंट सेल तथा डॉ सर्वेश मणि ने छात्रावास सुविधा के बारे विस्तार से जानकारी दिए। नये सत्र की शुरुआत को लेकर सभी छात्रों में उमंग व जोश दिखा।

कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ओमशंकर गुप्ता ने किया।

मौके पर डॉ योगेंद्र पांडेय, डॉ दिवाकर अवस्थी, प्रेमकिशोर शुक्ला, सागर कनौजिया, डॉ हरिओम कुमार व सौरव सिंह उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top