सिरसा, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा की मीरपुर कॉलोनी में हत्या मामले में सील किए गए एक मकान में सेंध लगाकर चोर घरेलू सामान चुरा ले गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले चोरों ने रेकी की और रात को घटना को अंजाम दिया। आस पड़ोस के लोगों ने मकान का गेट खुला देखा तो इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी गई। सरपंच ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को अवगत करवाया। सूचना मिलने पर मृतका आरती के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उनकी निगरानी में घर का सामान खंगाला तो पता चला कि काफी सामान चोरी हो गया। मृतका की बूटीक से भी सामान चोरी मिला।
मृतका के पिता ने गुरुवार को बताया कि वह कुछ समय पहले स्कूटी, बाइक व बच्चों की ड्रेस और अन्य जरूरत का सामान ले गए थे। पुलिस जांच के चलते यहां पर कोई नहीं रह रहा था, क्योंकि उनका दामाद पहले ही हत्या मामले में जेल में हैं। बच्चे उनके पास रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में मृतका आरती के पिता खन्ना कॉलोनी निवासी गणेश शर्मा ने बताया कि बीती 9 जुलाई को बेटी आरती की हत्या के बाद पुलिस द्वारा मकान को सील किया हुआ था। उन्होंने पुलिस से मांग की कि अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और सामान बरामद करवाया जाए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
गौरतलब है कि बीती 9 जुलाई को सिरसा की मीरपुर कॉलोनी में घर में ही बूटीक चलाने वाली आरती की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप पति मक्खन सिंह पर था। मक्खन ने वारदात को अंजाम देने के बाद थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया था। तब से आरोपी मक्खन सिंह जेल में बंद है।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
