Uttrakhand

300 मीटर गहरी खाई में गिरी गाय, बर्दाखान के युवाओं ने जान जोखिम में डालकर किया रेस्क्यू

गहरी खाई से गाय को बचाने की मशक्कत करते हुए

चंपावत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के बर्दाखान गांव में युवाओं ने साहस और मानवता की मिसाल पेश की। गांव के पास सड़क किनारे घास चर रही एक पालतू गाय अचानक फिसलकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे को देख गांव के 15 से 20 युवा तुरंत मदद के लिए आगे आए।

भास्कर जोशी के नेतृत्व में युवाओं की टीम खाई में उतरी। मनोज जोशी और भास्कर जोशी ने बताया कि गाय को बचाने के लिए सभी ने घंटों मेहनत की। रस्सियों और लकड़ी के सहारे गाय को बांधकर बड़ी ही सावधानी से कंधों पर लाद कर ऊपर लाया गया। इस दौरान युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना गाय को सुरक्षित बाहर निकालने का साहसिक कार्य किया।

गाय को खाई से निकालने के बाद स्थानीय पशु चिकित्सक ने उसका उपचार किया। अब उसकी स्थिति सामान्य है। गांव में युवाओं के इस जज्बे की हर ओर सराहना हो रही है। रेस्क्यू अभियान में भास्कर जोशी, मनोज जोशी, राहुल जोशी, हिमांशु जोशी, धीरज, कमल, आनंद, नवीन कालाकोटी, निर्मल और राहुल सहित कई युवा शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top