Uttar Pradesh

बकरियों की जान बचाने में गई जान, वृद्ध पशुपालक की दर्दनाक मौत

 (Udaipur Kiran)

– गुर्गी गांव में घटना के बाद पसरा मातम, पत्नी और परिजन बदहवास

मीरजापुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव में गुरुवार की दोपहर एक मार्मिक घटना सामने आई, जब बकरियों को कुत्तों से बचाने की कोशिश में 60 वर्षीय वृद्ध पशुपालक गणेश की मौत हो गई। अपनी रोज़ की तरह 12 बकरियों को चराने गए गणेश यह सोचकर नहीं निकला था कि वह लौटकर नहीं आएंगे।

ग्रामीणों की मानें तो दोपहर के वक्त जब गणेश बकरियों को खेत की ओर ले जा रहे थे, तभी अचानक कुत्तों का एक झुंड वहां आ धमका और बकरियों में से एक पर हमला कर दिया। अपनी बकरियों को बचाने के लिए गणेश बेतहाशा दौड़ पड़े। इसी दौरान उनका पैर एक पत्थर से टकरा गया और वह जमीन पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और किसी ने जाकर परिवार को खबर दी। मृतक की पत्नी रामकली का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि गणेश के चार बेटे हैं और पूरा परिवार पशुपालन के सहारे अपना जीवन यापन करता है।

ग्राम प्रधान रमेश मौर्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस को अब तक औपचारिक सूचना नहीं दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि शव का पंचनामा कराने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top