Haryana

हिसार : क्षेत्र के विकास में निर्णायक साबित होंगी परियोजनाएं : सावित्री जिंदल

परियोजनाओं का शुभारंभ करते विधायक सावित्री जिंदल।

विधायक ने किया स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज और सड़क परियोजनाओं का शुभारंभहिसार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने अर्बन एस्टेट में नारियल फोड़कर स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम परियोजना का उद्घाटन किया। इसी के साथ अर्बन एस्टेट स्थित शहीद भगत सिंह पार्क और एमसी कॉलोनी स्थित शिव पार्क के जीर्णोद्धार के साथ-साथ तारा नगर, साउथ सिटी, शाम विहार में सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। ये परियोजनाएं क्षेत्र में बरसात के मौसम में जलभराव से राहत और स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम हैं।इस मौके पर विधायक सावित्री जिंदल ने गुरुवार काे इस अवसर पर कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र के विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होंगी। उन्होंने जोर देकर कहा, बरसात में जलभराव की समस्या से आमजन को बार-बार जूझना पड़ता था, अब यह बीते दिनों की बात होगी। उन्होंने आगे कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की स्वच्छता और पर्यावरण को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी, जिससे वर्षा जल निकासी सुचारू होगी और नागरिकों को स्वच्छ तथा स्वस्थ वातावरण मिलेगा। श्रीमती जिंदल ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और अमृत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।श्रीमती जिंदल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सरकार जन कल्याण के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और इस तरह की योजनाएं उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह परियोजना समयबद्ध तरीके से पूरी होगी और स्थानीय लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।इस अवसर पर मेयर प्रवीण पोपली, जगदीश जिन्दल, कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक, पार्षद जगमोहन मितल, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद सुमन यादव, पूर्व पार्षद टीनू जैन, प्रवीन जैन, स्नेहलता निंबल, पवन सैनी, कपिल सैनी, कृष्ण सैनी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top