
आरोपी के पास से दो अलग-अलग प्रकार के अवैध नशीला पदार्थ बरामद
थाना लाखन माजरा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रोहतक, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना लाखन माजरा क्षेत्र के रोहतक-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हरियाणा-पंजाब धमाका होटल से नशीला पदार्थ के अवैध कारोबार मे लिप्त एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग प्रकार के अवैध नशीला पदार्थ 264 ग्राम चरस और 4.406 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया गया।
एनसीबी करनाल यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने गुरुवार काे बताया कि एएसआई नरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ रोहतक-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन्द्रगढ़ टोल प्लाजा के पास मौजूद था। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि धमाका होटल पर एक व्यक्ति ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ सप्लाई कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल पर दबिश देकर आरोपी को मौके से धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजमेर निवासी गांव चांदी, जिला रोहतक के रूप में हुई है। एनसीबी टीम ने आरोपी के कब्जे मे एक प्लास्टिक के कट्टे से 264 ग्राम चरस और 4.406 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किए हैं। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी के खिलाफ थाना लाखन माजरा में केस दर्ज करवा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
