RAJASTHAN

टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक बढ़ी

राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का “टीचिंग एक्ससीलेंस अवार्ड्स” कार्यक्रम

अजमेर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, बान्दरसिन्दरी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले ‘टीचिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड्स’ कार्यक्रम की नामांकन तिथि बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी गई है। यह पुरस्कार अब राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिष्ठित अकादमिक परंपरा के रूप में स्थापित हो चुका है, जिसका उद्देश्य ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्रदर्शित की है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस वर्ष यह कार्यक्रम अपने तीसरे संस्करण में प्रवेश कर रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन इसे और अधिक भव्य व प्रेरणास्पद रूप में आयोजित करने की तैयारियों में जुटा है। विश्वविद्यालय द्वारा इस बार भी देशभर के शिक्षकों से नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। यह नामांकन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान, विज्ञान विषय और व्यावसायिक कार्यक्रमों की तीन श्रेणियों में किए जा रहे हैं।

कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम पूर्ण कराने वाला माध्यम नहीं होता, बल्कि वह एक विचारक, प्रेरक और समाज का पथप्रदर्शक होता है। शिक्षक विद्यार्थियों में तार्किक सोच, नवाचार और जीवन मूल्यों को विकसित करता है। ऐसे शिक्षकों को पहचान देकर सम्मानित करना संपूर्ण शिक्षा तंत्र की गरिमा को बढ़ाने वाला कार्य है।

प्रो. भालेराव ने बताया कि चयनित शिक्षकों को 51 हजार रुपये की नकद राशि, शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार योजना उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसके माध्यम से शिक्षण को केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित न रखकर उसे प्रेरणा का स्रोत बनाया जा रहा है।

पिछले दो वर्षों में इस पुरस्कार को देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों और शिक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। पूर्व में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र और वर्तमान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top