HimachalPradesh

हरोली अस्पताल में लंगर सेवा शुरू

लंगर सेवा करते हुए।

ऊना, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की तर्ज पर अब सिविल अस्पताल हरोली में भी निःशुल्क लंगर की व्यवस्था होगी। रोगियों व उनके तामीरदारों को निशुल्क भोजन व्यवस्था देने के लिए सिद्ध चानो मंदिर छापरी बेला बाथरी के बाबा सतपाल सिंह जी ने पहल करते हुए लंगर सेवा को शुरू किया है। सावन महीने के शुरू होने के पवित्र दिन पर लँगर सेवा शुरू की गई है ।

बाबा सतपाल सिंह ने अस्पताल परिसर में इस लंगर की शुरुआत की। इस दौरान सिविल हॉस्पिटल हरोली के बीएमओ डॉक्टर शिंगारा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। वही हरोली हॉस्पिटल में लंगर सेवा शुरू करने के उपलक्ष में गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट ऊना के अध्यक्ष अश्विनी जेतिक, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता व महामंत्री राजीव भनोट भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनी जेतिक ने लंगर सेवा शुरू करने के लिए बाबा सतपाल सिंह का आभार जताया ।उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन सेवा है जो लगातार रोगियों व उनके तामीरदारों के लिए सहायक होगी। उन्होंने कहा कि गुरु का लँगर सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से भी सहयोग किया जाएगा।

वहीं बाबा सतपाल सिंह ने कहा कि सेवा के भाव से लँगर को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना में गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा लगातार लंगर की सेवा की जा रही है निश्चित रूप से ऐसी सेवा में कई बार जाने का अवसर भी मिला, इसी का प्रभाव रहा है कि मन में था कि एक लंगर सेवा शुरू करनी है और हरोली हॉस्पिटल से इसकी शुरुआत हुई है।

इस अवसर पर अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर शिंगारा सिंह ने कहा कि बेहतरीन सेवा है, निश्चित रूप से लोगों को इसकी मदद होगी उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top