RAJASTHAN

लघु उद्योग भारती महिला इकाई स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला एवं प्रदर्शनी 25 से

jodhpur

जोधपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । लघु उद्योग भारती महिला इकाई जोधपुर महानगर द्वारा दो दिवसीय स्वयंसिद्धा महिला उद्यमिता प्रोत्साहन मेला (सावन उत्सव) एवं प्रदर्शनी का आयोजन 25 व 26 जुलाई को लघु उद्योग भारती भवन सभागार में किया जाएगा।

इस मेले के पोस्टर का विमोचन आज लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के उपाध्यक्ष हरीश लोहिया, दीपक माथुर, प्रांतीय महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई एवं महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मोना हरवानी ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को एक नया प्लेटफार्म प्रदान करना है। मेले में हस्तनिर्मित राखियां, हैंडिक्राफ्ट, टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, खान-पान, होम फर्निशिंग जैसे विभिन्न घरेलू उत्पादों की 40 से अधिक स्टॉलें लगाई जाएंगी।

विशेष रूप से हस्तनिर्मित राखियों की स्टॉलें मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंजू सारस्वत, प्रांतीय संयुक्त महासचिव बिंदू जैन, प्रांतीय सचिव मीनू दूगड़, कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नलिनी बंसल, कार्यकारिणी सदस्य ममता लोहिया, निधि सिंह, मीनाक्षी हर्ष, रूपा भंसाली, तथा सदस्य अरुणा राठी, ममता मनानी, सुधा गर्ग, वर्षा, वीना सखरानी आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन सचिव कंचन लोहिया द्वारा आभार प्रकट करते हुए किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top