नालंदा, बिहारशरीफ 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अजनौरा गांव में बुधवार की सुबह वज्रपात से किसान की मौत हो गई। मृतक अजनौरा गांव निवासी 60 वर्षीय श्याम किशोर प्रसाद हैं। घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि उक्त किसान बुधवार को खेत में मूंग की फसल तोड़ रहे थे। उसी दौरान समीप में ठनका गिरने से उसके चपेट में आ गये, जिससे उनकी जान चली गई।
घटनाक्रम की जानकारी नुरसराय थाना पुलिस को दी गई। घटनाक्रम की जांच करते थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट किया जायेगा। पुलिस घटना की अनुसंधान में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
