श्री भूमि (असम), 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री भूमि जिले के कुशियारा नदी से आज एक व्यक्ति का शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से बहने वाली कुशियारा नदी के किनारे स्थित भवानीपुर बीएसएफ सीमा चौकी के पास नदी में तैरते शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही घटना की जानकारी श्री भूमि सदर पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और बीएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर शव को नदी से बरामद कर श्री भूमि शहर के विसर्जन घाट तक लेकर आई। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करीमगंज सरकारी अस्पताल भेज दिया है। अंतिम सूचना मिलने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
