Assam

नक्सल विरोधी अभियान में प्रणेश्वर कोच बलिदान

नक्सल विरोधी अभियान में प्रणेश्वर कोच शहीद।
नक्सल विरोधी अभियान में प्रणेश्वर कोच शहीद।

-मुख्यमंत्री ने बलिदान हुए प्राणेश्वर कोच को किया नमन

कोकराझार (असम), 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिले के मागुरमारी गांव निवासी 209 कोबरा, सीआरपीएफ के सीटी/जीडी प्रणेश्वर कोच आज सुबह झारखंड में एक नक्सल विरोधी अभियान में बलिदान हो गए। इस अभियान में दो नक्सलियों को भी मार गिराया गया है।

इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के फेसबुक पर पोस्ट कर सीआरपीएफ के डीजी जीपी सिंह ने दी है।

वहीं, दूसरी मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि असम के वीर और मां भारती के सपूत कोकराझार निवासी परनेश्वर कोच आज सुबह झारखंड में नक्सलियों से लड़ते हुए बलिदान हो गए। असम के लोग उनके बलिदान को नमन करते हैं और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा है कि हम हमेशा उनके समर्थन में मौजूद रहेंगे और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, क्योंकि हमारी सेनाएं धरती से नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top