HimachalPradesh

शिलाई के पास फिर टूटा पहाड़, संडक मार्ग बंद

सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बुधवार सुबह से शिलाई के समीप फिर से पहाड़ टूटा

नाहन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बुधवार सुबह एक बार फिर बड़ा भूस्खलन हुआ। शिलाई उपमंडल के उत्तरी क्षेत्र के पास पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा। मलबे में भारी-भरकम चट्टानें शामिल हैं, जिससे सड़क के दोनों ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि मलबा हटाने में पूरा दिन लग सकता है क्योंकि पहाड़ से अभी भी रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं जिससे रेस्टोरेशन कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

गनीमत रही कि घटना के समय न तो कोई वाहन वहां से गुजर रहा था और न ही सड़क के नीचे कोई मौजूद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों में यह चौथा बड़ा भूस्खलन है, जो इस क्षेत्र को बेहद संवेदनशील और खतरनाक बना रहा है।

स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार बार-बार हो रहे भूस्खलन का कारण क्षेत्र में गलत तरीके से की गई कटिंग और डायनामाइट ब्लास्टिंग है। हाल ही में गंगटोली के पास अवैध डायनामाइट ब्लास्टिंग का मामला सामने आया था जिससे इस क्षेत्र में वाइब्रेशन के कारण लगातार लूज़ पोर्शन टूट रहे हैं।

भारी मलबा गिरने से सैंकड़ों वाहन, जिनमें दर्जनों बसें, निजी वाहन और फल-सब्जी से लदे ट्रक शामिल हैं, फंसे हुए हैं। सड़क बंद होने से यातायात पूरी तरह बाधित है और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top