Uttrakhand

स्मैक के साथे रेलवे स्टेशन से तस्कर गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीआरपी पुलिस ने एक नशा तस्कर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस सूत्राें के मुताबिक, हरिद्वार में कांवड़ मेले के चलते जीआरपी पुलिस भी चौकन्नी है। एसएसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगा।

तलाशी लेने पर पकड़े गए आरोपित युवक के पास से 4.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपित ने अपना नाम रोशन पुत्र मातादीन निवासी डेयरी वाला बाग पश्चिम बिहार दिल्ली बताया। आरोपित की कुंडली खंगालने पर पता चला कि आरोपित बेहद शातिर है, जिस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में करीब दर्जनभर मुकदमें दर्ज है।

आरोपित दिल्ली से हरिद्वार आकर कांवड़ मेले में राह चलते लोगों को स्मैक बेचकर बढ़िया कमाई करने के इरादे से आया था।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top