ENTERTAINMENT

वेब की दुनिया में रंग भरने आ रहे हैं विनीत कुमार सिंह, ‘रंगीन’ का ऐलान

रंगीन

अभिनेता विनीत कुमार सिंह को पिछली बार फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था, जिसमें वह सनी देओल के साथ टकराते नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। इससे पहले वह विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में नज़र आए थे, जहां उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी। अब विनीत ने अपनी अगली वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है। इस नई सीरीज का नाम है ‘रंगीन’, जिसे लेकर उन्होंने कहा है कि यह उनके करियर का एक बिल्कुल अलग और दिलचस्प अनुभव होने वाला है।

विनीत कुमार सिंह की आगामी वेब सीरीज ‘रंगीन’ में दर्शकों को धोखे और बदले से भरी एक रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी। सीरीज से विनीत की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका दमदार और अलग अंदाज़ नजर आ रहा है। इस थ्रिलर सीरीज की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है। ‘रंगीन’ 25 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज का निर्देशन कबीर खान ने किया है, जो पहले ‘बजरंगी भाईजान’, ‘83’ और हालिया ‘चंदू चैंपियन’ जैसी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर हैं। ‘रंगीन’ के जरिए कबीर खान अब वेब सीरीज की दुनिया में एक नई छाप छोड़ने जा रहे हैं।—————————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top