Uttar Pradesh

डाक विभाग ने जारी किया वाटर प्रूफ विशेष राखी कवर

डाक विभाग द्वारा रखी पर जारी विशेष लिफाफा दिखाते हुए डाक कर्मचारी
विशेष राखी के पैकेट डाक विभाग द्वारा जारी

जौनपुर,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । रक्षा बंधन का पर्व आने को है। उसकी अभी से तैयारियां शुरू हो गयी हैं। रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए डाक विभाग ने विशेष राखी कवर की बिक्री शुरू की है। जौनपुर के डाक अधीक्षक आरके. चौहान ने मंगलवार को (Udaipur Kiran) से बताया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर वाटरप्रूफ राखी कवर तैयार किए गए हैं। इसकी कीमत मात्र 10 रुपये रखी गई है।

इन लिफाफाे में मजबूत सामग्री का प्रयोग किया गया है। आसानी ओ फटेंगे नहीं। वाराणसी परिक्षेत्र के सभी 1750 डाकघरों में ये विशेष राखी कवर उपलब्ध हैं। बड़ी संख्या में राखी कवर चाहिए तो संस्थाएं सीधे डाक विभाग से संपर्क कर सकती हैं। राखी के त्योहार पर बड़ी संख्या में आने वाली डाक को संभालने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। डाकघरों में राखी के लिए अलग काउंटर लगाए गए हैं। राखी की डाक को तुरंत डिलीवरी के लिए अलग बक्सों का उपयोग किया जाएगा। जिले में अब तक 10 हजार राखी कवर आए हैं। डाक विभाग ने 10 हजार और कवर मंगवाए हैं। स्कूली छात्राएं इन विशेष राखी कवर को पसंद कर रही हैं। डाक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राखी को समय पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top