
जम्मू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे स्टेशन जम्मू पर बाबा अमरनाथ यात्रियों की सेवा में अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा लगाया गया भंडारा आज 14वें दिन भी जारी रहा। 2 जुलाई से प्रारंभ यह सेवा अब तक हजारों श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध करवा चुकी है। हर दिन वैदिक मंत्रोच्चारण और जयघोष के साथ संतों की उपस्थिति में भंडारे की शुरुआत की जाती है।
आज का भंडारा दुर्गा रतन सिंह शिरडी वाले ने समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा की उपस्थिति में आरंभ किया। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से आए यात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सुनील शर्मा ने बताया कि यह समिति का अमरनाथ यात्रा के लिए 9वां भंडारा है और जब तक ईश्वर की इच्छा होगी, सेवा निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि 2018 में समिति ने 62 दिनों तक भंडारा चलाकर रिकॉर्ड बनाया था। भंडारे के प्रबंधक रमन शर्मा ने बताया कि यात्रियों को सात्विक, पौष्टिक भोजन के साथ यात्रा संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। आज के भंडारे में कई सेवादारों ने तन-मन-धन से सेवा में भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
