BUSINESS

प्रॉपशेयर टाइटैनिया का 473 करोड़ रुपये का एसएम रीट आईपीओ 21 जुलाई को खुलेगा

आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

-प्रॉपर्टी शेयर एसएम आरईआईटी आईपीओ का प्राइस बैंड 10-10.6 लाख रुपये प्रति यूनिट

मुंबई/बेंगलुरु, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट एसएम आरईआईटी योजना, प्रोपशेयर टाइटैनिया का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 जुलाई को खुलकर 25 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 10-10.6 लाख रुपये प्रति यूनिट तय किया है। प्रॉपशेयर टाइटैनिया की योजना इस इश्‍यू के जरिए 473 करोड़ रुपये तक जुटाने की है।

कंपनी के मुताबिक इस निर्गम का मूल्य दायरा 10 लाख रुपये से 10.6 लाख रुपये प्रति टाइटैनिया इकाई है। प्रोपशेयर टाइटैनिया में निवेश करने के लिए न्यूनतम बोली का आकार 10,00,000 रुपये (न्यूनतम निवेश राशि) तय है। बोलीदाताओं द्वारा इसमें न्यूनतम 1 टाइटैनिया इकाई के लिए और उसके बाद 1 टाइटैनिया इकाई के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं। इस आईपीओ में टाइटैनिया इकाइयों का एक नया निर्गम शामिल है, जिसमें बिक्री के लिए प्रस्ताव (ऑफर फॉर सेल) शामिल नहीं है। ये निर्गम बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है।

कंपनी के मुताबिक प्रॉपर्टी शेयर अपनी पूंजी से योजना की टाइटैनिया यूनिट्स का न्यूनतम 5% निवेश प्रबंधक अंशदान के रूप में पेशकश में निवेश करेगा। यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड, (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) विनियम, 2014 (‘आरईआईटी विनियम’) और 11 जुलाई, 2025 के आरईआईटी मास्टर सर्कुलर के अनुपालन में किया जा रहा है।

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (प्रॉपशेयर टाइटेनिया) जून 2024 में स्थापित, प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट एक सेबी-पंजीकृत लघु एवं मध्यम रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट की दूसरी योजना प्रोपशेयर टाइटेनिया है। प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट का ट्रस्टी एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड है। प्रॉपर्टी शेयर, एसएम आरईआईटी लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली फर्म है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top