
इंदौर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कार्यालय में प्रति मंलगवार की तरह इस मंगलवार को भी जनसुनवाई हुई, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया गया। जिन आवेदनों का निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए समय-सीमा तय की गई। जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन, संपत्ति, पारिवारिक विवाद, निजी भूमि पर अतिक्रमण, मकान पर किराएदारों का कब्जा, दिव्यांगजन को साइकिल की सहायता आदि से संबंधित आवेदन आए। उक्त आवेदकों की सुनवाई अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य तथा अन्य अपर कलेक्टरों और अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई।
जनसुनवाई में गवली पलासिया पंचायत की कुछ महिलाओं ने उनके क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या का आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से वहां डेंगू की आशंका है। उक्त समस्या निराकरण के लिए आवेदन जिला पंचायत को भेजा गया। जनसुनवाई में कई आवेदक मकान पर कब्जे से संबंधित आवेदन लेकर आए, जिनके त्वरित और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही जनसुनवाई में आये पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए उन्हें मध्यस्थता का केंद्र में प्रेषित किया गया है ताकि आपसी सुलह, समझौते से पारिवारिक विवाद आसानी से सुलझ जाए। कुछ ऐसे आवेदक आए जिन्हें इलाज के लिए आर्थिक सहायता चाहिए थी उन्हें रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता दिलाई गई।
जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भी बड़ी संख्या में आवेदकों की समस्याओं को सुना गया और उनका निराकरण किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
